किसान विकास पत्र पाकर खुश हुए लक्ष्मण, हो गया था गुम
डुमरांव. काजीपुर निवासी लक्ष्मण सिंह पिता स्व. राजनाथ सिंह अपने गांव से डुमरांव डाकघर आते समय एक लाख का किसान विकास पत्र जंगल बाजार रोड पर गिर गया.जिस पर मुहल्ले के विपिन चौरसिया की नजर पड़ी, तो तत्काल उठाकर जंगल बाजार स्थित एक चाय दुकानदार शशि कुमार को दिखाया.
शशि ने तत्काल डुमरांव डाकघर से संपर्क स्थापित किया और मोबाइल नंबर लेकर संबंधित व्यक्ति से संपर्क स्थापित किया. लक्ष्मण सिंह अपने कागजात के लिए काफी बेचैनी से खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था. इसी बीच मोबाइल नंबर पर उनकी कागजात मिलने की खबर मिली.
सूचना मिलते शशि को धन्यवाद देते हुए मंगलवार को मिलने एवं अपनी कागजात लेने की बात कही. मंगलवार को लक्ष्मण सिंह शशि से मुलाकात कर अपना कागजात प्राप्त किया.
काफी प्रशंसा करते हुए कहां कि अभी भी इस दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है. भगवान आपको हमेशा खुशहाल बनाये रखें. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, लुडु चौधरी के अलावे डाकघर के कर्मचारी भी रहंे.