किलकारी योजना से गर्भवती व धात्री महिलाएं नवजात शिशु की देखभाल के लिए ले सकती हैं नि:शुल्क टिप्स

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गर्भवती और धात्री महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

टोल फ्री नंबर 14423 डायल कर ली जा सकती है जानकारी, डॉ. अनीता देंगी जवाब

बक्सर, 22 अप्रैल | जिले में नवजात बच्चों और शिशुओं की देखभाल के लिए किसी भी महिला को परेशान नहीं होना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर अब महिलाएं स्वयं का ज्ञानवर्द्धन कर सकेंगी। महिलाएं मोबाइल फोन के माध्यम से ही अपने बच्चे की देखभाल व उनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान ढूंढ सकेगी।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किलकारी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं को घर बैठे बच्चों की देखाभल से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस क्रम में गत दिनों जिले की आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिनके माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं को किलकारी कार्यक्रम की जानकारी पहुंचाई जा रही है।

- Advertisement -

एसीएमओ डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 14423 पर कॉल करने पर परिजनों को गर्भवतियों के पोषण देखरेख सावधानियां की जानकारियां दी जाती है। यहां पर प्रसव पूर्व व प्रसव के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिल जाएगी।

इस योजना में टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर पंजीकरण किया जाता है और गर्भवतियों व प्रसुताओं को मोबाइल के जरिए देखभाल के लिए वीडियो मैसेज भेजे जाते हैं। जिसमें गर्भवती महिला को चार महीने से लेकर प्रसव होने और नवजात की जन्म से लेकर एक साल तक की स्वास्थ्य संबंधित जरूरत की जानकारी दी जाती है।

आईवीआर आधारित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा है किलकारी

डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि किलकारी कार्यक्रम एक केंद्रीकृत इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस (आईवीआर) आधारित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा है। यह गर्भावस्था के दूसरे तिमाही से लेकर बच्चे के एक वर्ष का होने तक सीधे परिवारों के मोबाइल फोन पर गर्भावस्था, प्रसव और बच्चे की देखभाल के बारे में मुफ्त, साप्ताहिक, समय-उपयुक्त संदेश भेजता है।

उन्होंने बताया कि जो महिलाएं महिला की अंतिम मासिक धर्म (एलएमपी) या बच्चे की जन्मतिथि (जन्म तिथि) के आधार पर प्रजनन बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) पोर्टल में पंजीकृत हैं, उन्हें गर्भवती महिला के मोबाइल फोन पर सीधे पूर्व-रिकॉर्डेड ऑडियो सामग्री के साथ एक साप्ताहिक कॉल प्राप्त होती है। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों वाली महिलाएं और माताएं। किलकारी ऑडियो संदेश डॉ. अनीता नामक एक काल्पनिक डॉक्टर चरित्र की आवाज़ के रूप में मौजूद हैं। जिसका लाभ गर्भवती महिलाएं उठा सकती हैं।

गर्भवती व धात्री के लिए भेजे जाते है 72 मैसेज

सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी वॉयस मैसेज प्राप्त होते हैं। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि गर्भवती महिला गर्भकाल के दौरान अपना मोबाइल नंबर नहीं बदले। स्वास्थ्य विभाग से उनके पास कोई भी वॉयस मैसेज आए तो उसे अवश्य सुनें। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 18 माह में 72 वॉयस मैसेज भेजे जाते हैं।

वॉयस मैसेज को दोबारा सुनने के लिए नि:शुल्क नंबर 14423 डायल कर सकते है। किलकारी सेवा के तहत अब जच्चा की देखरेख के साथ लोग बच्चे पालने के गुर भी सीख सकेंगे। साथ ही बच्चे को भूख लगने से लेकर उसे सुलाने, चुप कराने, दूध पिलाने तथा खिलाने तक के तरीकों की जानकारी टीकाकरण कार्ड के साथ किलकारी सेवा पर होती है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें