spot_img

कसियां में शुरू हुआ अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, डीडीसी ने हरी झंडी दिखा किया ठेला व ई रिक्शा रवाना

यह भी पढ़ें

डुमरांव. प्रखंड के कसियां पंचायत अतर्गत करूअज में मंगलवार को डीडीसी डा. महेंद्र पाल ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया. अपने संबोधन में कहां कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में प्रथम एवं दुसरे फेज के लिए जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन कार्य किए जाने का फैसला लिया गया है. जिससे स्मार्ट सिटी की तरह अब गांव और पंचायत भी स्मार्ट होंगे. जिला समन्वयक प्रदीप कुमार, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, पीओ मनरेगा सुनील कुमार, पंचायत मुखिया भरत तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

कसियां पंचायत की यूनिट जनता को समर्पित करते हुए कहां कि इसके अलावा अन्य ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ है, अगले कुछ माह में सभी यूनिट के कार्य पूर्ण हो जाने की संभावना है. डीडीसी ने ग्रामीणों से स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट पंचायत बनाने का आह्वान किया. लोगों के बीच नीला एवं हरा कूड़ादान वितरण किया गया. अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई परिसर में पौधारोपण तथा कचरा संग्रहण के लिए नीला व हरा रंग के कूड़ादान युक्त ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इकाई निर्माण कार्य मंे कुल 7 लाख 49 हजार रुपया खर्च हुआ है.

जिसमे मजदूरों का भुगतान मनरेगा के माध्यम से किया गया. इस पंचायत के कुल 1818 ग्रामीणों में नीला एवं हरा डस्टबिन का वितरण किया गया है. उपस्थित सभी सफाई कर्मियों को डीडीसी, बीडीओ द्वारा माला पहनाकर प्रोत्साहित किया गया. पंचायत के 12 वार्ड में 12 ठेला और एक ई रिक्शा दिया गया है. इसका समुचित मोनेटरिंग स्वच्छताग्रही एवं सफाई सुपरवाइजर का चयन हो चुका है. मौके पर मुखिया देवेन्द्र सिंह, सरपंच चंदन सिंह, इंदल सिंह, असगर अली सहित अन्य भी उपस्थित थे.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें