बिहारभागलपुरशिक्षा

कन्या मध्य विद्यालय शाहकुंड में बाल संसद का गठन, छात्र-छात्राओं में दिखा लोकतंत्र का उत्साह

भागलपुर, शाहकुंड। कन्या मध्य विद्यालय शाहकुंड में छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से बाल संसद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में बाल सांसद का चुनाव करवा कर बच्चों को मतदान, प्रचार और चुनाव प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी दी गई। बाल संसद का यह आयोजन विद्यालय परिसर में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

इस चुनाव में कुल चार पदों के लिए उम्मीदवारों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में थे, जल एवं कृषि मंत्री के लिए तीन, शिक्षा मंत्री के लिए सात तथा सुरक्षा मंत्री के लिए तीन उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज की। प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह और नाम के साथ मत पत्र में स्थान दिया गया, जिससे मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और शैक्षणिक बन सके। चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों को प्रचार-प्रसार का अवसर दिया गया, जिससे छात्रों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नजदीक से जाना और सीखा।

मतदान प्रक्रिया सुबह 8:30 बजे शुरू हुई और 10:30 बजे तक चली। इसके बाद मतगणना शुरू की गई और ठीक 11:30 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री पद पर कक्षा 8 के छात्र सोनू कुमार विजयी घोषित हुए। वहीं शिक्षा मंत्री के रूप में कक्षा 6 की प्रतिज्ञा कुमारी, जल एवं कृषि मंत्री के रूप में कक्षा 8 के शिवम सोनी और सुरक्षा मंत्री के रूप में कक्षा 8 की सिमरन को चुना गया।

अन्य पदों पर विद्यालय ने सर्वसम्मति से चयन कर बाल संसद का पूर्ण गठन किया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी सुबोध कुमार निराला, शिक्षक राजीव रंजन भारती, पामिता कुमारी, रूबी कुमारी, सुतापा दास एवं टोला नरेश नरेश चौधरी का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने बच्चों को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

विद्यालय में हुए इस लोकतांत्रिक अभ्यास ने न सिर्फ बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाया बल्कि उन्हें नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों की भी समझ दी। शिक्षकों ने इस अवसर पर बच्चों को बताया कि बाल संसद उन्हें नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और निर्णय लेने की कला सिखाती है।

यह आयोजन एक प्रेरक उदाहरण बन गया है कि कैसे विद्यालय स्तर पर ही लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। कार्यक्रम का समापन विजयी उम्मीदवारों को बधाई एवं सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देकर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *