बक्सरबिहारराजपुर

कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर के बच्चों ने बनाया आदित्य एल वन सूर्ययान

कार्यक्रम आयोजित कर हुआ प्रोजेक्ट का अनावरण, कई अन्य प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिका, ग्रामीण पहुंचे

बक्सर/राजपुर. कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट आदित्य एल वन सूर्ययान का अनावरण हुआ. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रोजेक्ट आदित्य एल वन सूर्ययान के बारें में उपस्थित लोगों को जानकारी के अनुसार बताया.

यह प्रोजेक्ट सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों द्वारा बनाया गया एक अनूठा प्रयोग ही कहा जा सकता है. यह प्रोजेक्ट आदित्य एल वन सूर्ययान के लांचिंग के बाद ही विद्यालय की वरीय शिक्षिका उषा मिश्रा के मनोमस्तिष्क में बना हुआ था, जिसको धरातल पर उतराने में उनका पूरा सहयोग रहा. उन्होने कहां कि बच्चें तो कच्चे घडे के समान होते हैं, उन्हें जैसा सीख देंगे वह वैसा ही सीखेंगे.

आज उन्होंने इस कहावत को चरितार्थ करते हुए सूर्ययान एल वन (आदित्य एल वन) को मूर्त रूप देकर गांव, प्रखंड ही नहीं. वरन जिले को भी मंत्रमुग्ध कर दिया है. इस प्रोजेक्ट को बनाने में विद्यालय के पूर्व छात्र शिवम कुमार गुप्ता और वरीय शिक्षिका उषा मिश्रा का सराहनीय प्रयास रहा.

इसके साथ ही विद्यालय प्रभारी लाल बहादुर सिंह व विद्यालय परिवार का भी सहयोग रहा. प्रोजेक्ट में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में कक्षा आठवीं की प्रीति, रीना, संजना, आसमीन, जूही, उज्जाला, खुशी, रिंकी, छात्र प्रियांशु, नीतीश, कृष्णा, सूरज, रितेश, अनमोल, वर्ग 7 की चांदनी, समा और छात्र चंदेश्वर के अलावा कक्षा 6 के छात्र प्रवीण कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही.

मौके पर इटाढी प्रखंड की शिक्षिका सावित्री सिंह, संतोष सिंह राजपुर, धनंजय मिश्रा, शंकर पति ओझा, राकेश खिरी, रीमा, पूनम, विजय लक्ष्मी जमौली, शक्ति चौहान, अलका, सुधीर मुन्ना सहित अन्य उपस्थित रहंे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *