डुमरांवबक्सरबिहार

कट्टा के दम पर लूट : बक्सर पुलिस ने किया अपराधियों को गिरफ्तार, हथियार और सामान बरामद

डुमरांव अनुमंडल में पुलिस की सटीक कार्रवाई, एक अपराधी रोहतास से गिरफ्तार, दो फरार

डुमरांव। चौगाई थाना क्षेत्र में विडियोग्राफर के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बक्सर पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक अपराधी दीपु कुमार को रोहतास से दबोचा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से देशी कट्टा, खोखा, लूट का विडियोग्राफी कैमरा, नगद रुपये, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

तिलक समारोह से लौट रहे विडियोग्राफर को बनाया निशाना

चौगाई निवासी विवेक कुमार ने मुरार थाना में दी गई लिखित शिकायत में बताया कि 17 मई 2025 की रात करीब 01:00 बजे वे बैजनाथपुर निवासी मनु तिवारी के घर तिलक समारोह में विडियोग्राफी का काम कर अपने घर लौट रहे थे। तभी बसतपुर स्थित साजन चीमनी के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक कर कट्टा दिखाया और उनसे विडियोग्राफी कैमरा, 700 रुपये नकद और सोने का लॉकेट लूट लिया। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल मनु तिवारी के भाई अमित तिवारी को फोन कर दी।

ग्रामीणों ने चार अपराधियों को दबोचा, दो भाग निकले

उसी रात करीब 02:30 बजे अमित तिवारी ने विवेक कुमार को सूचना दी कि ग्रामीणों की सहायता से लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को पकड़ लिया गया है, जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए। साथ ही, तिलक समारोह में काम कर रहे हलवाई से भी मोबाइल और 500 रुपये की लूट की जानकारी सामने आई।

मुरार थाना में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने की पूछताछ

पकड़े गए चारों अपराधियों को मुरार थाना लाया गया, जहां मुरार थाना कांड संख्या 37/25 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की गई। पूछताछ में फरार दो अन्य अपराधियों के नाम सामने आए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक, बक्सर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुट गई।

एक आरोपी रोहतास से गिरफ्तार, देशी कट्टा और खोखा बरामद

लगातार छापेमारी के दौरान 18 मई 2025 को फरार अपराधी दीपु कुमार को रोहतास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया है। वहीं अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान और आपराधिक इतिहास

1. रवि कुमार, पिता रामजी सिंह, साकिन अमिरता, थाना सूर्यपुरा, जिला रोहतास।

अपराधिक इतिहास: सूर्यपुरा थाना कांड सं. 75/25, धारा 303 (2)/317 (2/3/5) BNS

2. अनिश कुमार उर्फ राज, पिता दुर्गादत्त सिंह उर्फ संतोष सिंह, साकिन केसठ, थाना नावानगर, जिला बक्सर

3. रवि कुमार, पिता लक्ष्मण यादव, साकिन कटरिया, थाना अगिआंव बाजार, जिला भोजपुर

4. अंजित सहारा, पिता धनजी सिंह, साकिन गोशलडीह, थाना सूर्यपुरा, जिला रोहतास

5. दीपू कुमार, पिता अरुण शर्मा, साकिन उसरी, थाना दावथ, जिला रोहतास

बरामद सामान की सूची

स्मार्टफोन: 03

कीपैड फोन: 01

नगद राशि: ₹1200

विडियोग्राफी कैमरा (बैग सहित): 01

मोटरसाइकिल: 01

देशी कट्टा: 01

खोखा: 01

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव: अफाक अख्तर अंसारी

2. अंचल पुलिस निरीक्षक, डुमरांव: श्रीनाथ कुमार

3. थानाध्यक्ष, मुरार थाना: अमन कुमार

4. थानाध्यक्ष, वासुदेवा थाना: मधुबाला भारती

5. पु०अ०नि०: अभिषेक पाण्डेय (मुरार थाना)

6. पु०अ०नि०: धीरज कुमार (मुरार थाना)

7. सशस्त्र बल, मुरार थाना

जांच और कार्रवाई जारी

बक्सर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से लूटकांड का पर्दाफाश कर लिया गया है। फरार अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है और लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *