ऑपरेशन सिंदूर के तहत सख्त की गई जिले की सुरक्षा व्यवस्था, DM व SP ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए कई आवश्यक निर्देश

होटल व लॉज में रुकने वाले लोगों का वैध फोटो व आईडी कार्ड मिलान करने की हिदायत
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर व पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में ऑपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष्य में जिलेभर में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार के निदेशानुसार जिलेभर के सभी पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, सभी कर्मीगण अपने मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि कि जिलेभर में जितने होटल लॉज हैं, उसमें रुकने वाले लोगों का वैध फोटो व आईडी कार्ड मिलान करे,
यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाने में दें।
आज से कल तक सभी छोटे बड़े होटलों लॉज के मालिक के साथ बैठक करेंगे और उनको यह निर्देश देंगे कि वैध आईडी कार्ड लेना और आईडी कार्ड का सही मिलान करना अति आवश्यक है। साथ ही सभी साइबर कैफे संचालक के साथ बैठक करेंगे, जो भी साइबर कैफे का उपयोग करने आएगा उसका आईडी कार्ड लेना और उसके चेहरा से मिलान करना आवश्यक है।
भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि खाद्यान्न अगले दो महीना का एक बार में बंट जाना है, उसके लिए जिला में विशेष तैयारी कर एक साथ अगले दो महीने का खाद्यान्न सभी लाभुकों तक हर हाल में पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने कहा कि समय की स्थिति सही नहीं रहने पर होडिंग की संभावना बढ़ती है। जिसमें कुछ लोगों को टेंडेंसी होती है कि जो आवश्यक वस्तुएं है जैसे- दवा, तेल, चीनी इत्यादि का संग्रहण करके कर रख लेना चाहते हैं, ताकि ज्यादा मूल्य पर बेचा जा सके। इसके लिए भी विशेष टास्क फोर्स अभियान चलाकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी रोक लगाना सुनिश्चित करेंगे।
जिले के सभी बड़े होलसेल डीलर के साथ बैठक कर यह जानकारी दी जाए कि जब ऐसी संभावना दिखती है कि कोई दुकानदार या कोई ऐसा व्यक्ति जो ज्यादा मात्रा में कोई चीज खरीद रहा है तो उस पर हम विशेष नजर रखेंगे और उस पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अग्निशमन दस्ता को हमेशा अलर्ट मूड में रखा जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे तुरंत इस्तेमाल किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि थाना स्तर पर सघन गश्ती सुनिश्चित किया जाए, सभी हॉस्टल, होटलों की चेकिंग, निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर प्राथमिकी सुनिश्चित की जाए, सभी धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ,सभी रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड, चौक चौराहे पर सुरक्षा का इंतजाम सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशिक्षु समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी प्रखंड पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्क्ष आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।