बिहारमुंगेरशिक्षा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मध्य विद्यालय बागेश्वरी ने दी भारतीय सेना को बधाई

मुंगेर, हवेली खड़गपुर। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर देशभर में गर्व की लहर है। इसी क्रम में हवेली खड़गपुर स्थित मध्य विद्यालय बागेश्वरी में भी खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला। विद्यालय परिवार ने विशेष सभा आयोजित कर भारतीय सेना को इस साहसिक और सफल अभियान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

सभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की रणनीतिक क्षमता और साहस का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसने राष्ट्र की सुरक्षा में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। शिक्षिका प्रेम सखी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस सफलता से देशवासियों का मनोबल बढ़ा है और यह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।

इस अवसर पर शिक्षक विनय कुमार, रामशरण आजाद, अविनाश कुमार सिन्हा एवं उमेश दास सहित सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों ने भारतीय सेना के लिए नारे लगाकर अपना उत्साह प्रकट किया और देशभक्ति गीतों के माध्यम से सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि वे सदैव राष्ट्रहित के कार्यों में सहभागी बनेंगे और छात्रों को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान गाया।

इस आयोजन ने न सिर्फ विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना को जागृत किया, बल्कि उन्हें भारतीय सेना के पराक्रम और समर्पण को समझने का अवसर भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *