एसपी मनीष कुमार द्वारा सुन्दरम कुमार को किया गया सम्मानित
बक्सर। नेहरु युवा केन्द्र बक्सर एवं पुलिस प्रशासन ने 13 जनवरी 2024 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का अयोजन किया ऊं। जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर जैसे ज्योति प्रकाश चौक, पुलिस चौकी, सेंडीगेट चौक, गोलम्बर चौक, मुनीम चौक, जगहों पर युवाओं के द्वारा यातायात नियमों का पालन करना, तेज गति से गाड़ी ना चलना, दो पहिया अथवा चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगा कर चलाने का सुझाव देना।
साथ ही गाड़ी चलाते समय हमेशा सड़क के पर बाए तरफ़ चलने की सलाह, गाड़ी चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करना आदि बिंदुओ पर आम नागरिक को जागरूक किया गया । उक्त कार्यक्रम मेरा भारत विकसित भारत @ 2047 के भारत सरकार की महत्वपूर्ण एवम् महत्वकांक्षी के तहत कराया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीयन मेरा भारत पोर्टल पर भी किया गया है।
पुनः उसी कड़ी में भाग लिए हुए प्रतिभागियों को एसपी मनीष कुमार के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में (युवा समाजसेवी) सुन्दरम कुमार को यातायात पुलिस बक्सर एवं नेहरू का केंद्र बक्सर द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह पर उत्कृष्ट ढंग से कर्तव्यों का निर्वहन करने, निर्धारित दायित्वो को तत्परता से निभाने के लिए और भविष्य में और कृत संकल्पित होकर कार्य करने के लिए सेवा सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।
प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए जाते है इस अवसर पर सागर महेश्वरी जिला युवा आधिकारी बक्सर, गणेश कुमार, अरुण कुमार, प्रकाश कुमार, एवं अन्य उपस्थित रहें।