एसपी उच्च विद्यालय पुलियां में बीपीएससी शिक्षक ने लिया विद्यालय का प्रभार, बधाई का लगा तांता
बक्सर। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद एसपी उच्च विद्यालय पुलियां में डा. अभय कुमार पांडेय ने विद्यालय का प्रभार ग्रहण किया। गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा शिक्षको की भर्ती किए जाने के बाद स्थानीय निकाय के शिक्षकों में और आयोग के द्वारा नियुक्त शिक्षकों में वरीयता को लेकर संशय की स्थिति बनी थी।
शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देश के अभाव में जिले के कई विद्यालय में प्रभार की लेकर विवाद की स्थिति भी बनी थी।इस संबंध में प्रभार लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय योगदान के बाद ही वह जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आवेदन दिए थे कि निवर्तमान प्रभारी उच्च विद्यालय के शिक्षक हैं और वे आयोग से विद्यालय अध्यापक (11-12) में नियुक्त हैं।
इस संबंध में जिला कार्यालय से आदेश निकालने के बावजूद दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दबाव बना कर इन्हें प्रभार से मुक्त करा दिया गया था। इस कृत के बाद जिला लोक शिकायत में भी इस मामले की सुनवाई चल रही थी।
अब शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा के द्वारा स्पष्ट निर्देश आने के बाद विद्यालय के प्रभार में सहूलियत होगी। इस अवसर पर जिले के वरीय शिक्षकों डा अखिलेश्वर कुमार दुबे, विमल कुमार सिंह, अनुराग मिश्र, अंकेश सिंह, अजय कुमार चौबे, अजय उपाध्याय ने उनको शुभकामना दी है।