एसडीपीओ ने फर्जी सीआईडी टीम को वाहन के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

वाहन में हथियार के साथ चार लोग सवार थे, वाहन में आगे लगा था सीआईडी का बोर्ड व पीछे स्टीकर

डुमरांव. फर्जी सीआईडी टीम के चार सदस्यों को एसडीपीओ द्वारा उनके वाहन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहां कि चारों अपने चार पहिया वाहन पर सीआइडी का बोर्ड व लोगांे लगा कर घूम रहंे थे. इनके पास से एक बंदूक भी बरामद की गई है.

पुलिस यह मान रही है कि यह लोग सीआईडी के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चलाते थे, फिलहाल इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होने बताया कि सूचना मिली कि सीआईडी बोर्ड लगे स्कार्पियों शहर में घुम रहीं है, अचानक सीआइडी बोर्ड लगे वाहन पर नजर पड़ गई. उसे रुकने के लिए हमारे द्वारा प्रयास किया गया, इन लोगों का पीछा कर वाहने के साथ थाना लाया गया.

वाहन में चार लोग मौजूद थे. पुछताछ के दौरान अपने को सीआईडी अधिकारी बताया. संजय सिंह, रंजन कुमार, सुरेन्द्र कुमार व वृंद कुमार सभी रोहतास जिले के दावथ गांव के रहने वाले है. आईडी कार्ड का मांग किया गया तो इन लोगो ने फर्जी आईडीकार्ड दिखाया. वाहन का जांच के दौरान एक रायफल व सात गोलियां बरामद हुई.

- Advertisement -

कई प्रश्न पूछे  जाने पर इन लोगो द्वारा स्पष्ट जबाब नहीं दिया गया. बरामद स्कार्पियों का नंबर बीआर03पी6886 है, जो सफेद रंग का है. वाहन में हूटर के साथ अन्य पुलिस के वाहन में जो समान होता था, सभी इंस्टाल थे. एसडीपीओ ने कहां कि ये लोग ठगी करने के लिए इस प्रकार का रूप बनाए थे. एसडीपीओ ने कहां कि वाहन को देखकर शक हुआ.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें