एसडीओ के नेतृत्व में शाम को चला वाहन जांच अभियान, 60 से अधिक ट्रकों की हुई जांच
डुमरांव. गुरूवार को एसडीओ कुमार पंकज और सीओ अंकिता सिंह ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान सभी ट्रकों के रजिस्ट्रेशन प्लेट, ओवरलोडिंग और चालान की जांच की गई. लेकिन अनुमंडल में प्रवेश ट्रकों में एक भी ट्रक किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त शामिल नहीं दिखाई दी.
सीओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन में वाहन जांच अभियान चलाया गया था, जिसमें लगभग 60 से अधिक ट्रकों की जांच के दौरान किसी भी ट्रक को अवैध गतिविधि में संलिप्त नही पाया गया. बता दें कि ट्रकों पर पहली कारवाई छठ के दिन एसडीओ, एसडीपीओ और सीओ के नेतृत्व में कुल 10 ट्रकों को पकड़ कर थाना लाया गया था.
इसके डीएम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में दूसरी बार वाहन जांच अभियान चला कुल 94 ऐसे ट्रकों पर साढ़े नौ लाख का जुर्माना लगाया. ट्रक चालक बेखौफ होकर ओवरलोडेड और पंजीयन संख्या ढक वाहनों का परिचालन किया करते थे. ऐसे में दुर्घटना होने पर वाहन का पता नही चल पाता था.
अधिकारियों ने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा. विभागीय सजगता से बेपटरी परिवहन व्यवस्था पटरी पर आने लगी है. नंबर प्लेट पर कालिख पोतकर, ओवरलोडेड और अन्य कई कारणों से अवैध परिचालन ट्रकों पर लगातार कारवाई से तत्काल अकुंश लगते नजर आ रहा है.