
डुमरांव. बच्चों में गुणात्मक शिक्षा का विकास करने एवं शिक्षकों की कौशल क्षमता को विकसित करने हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार से शुरू एफएलएन एवं आईसीटी आधारित छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त होने पर सभी प्रतिभागियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया.
विदित हो कि छह दिवसीय प्रशिक्षण में भोजपुर जिला जगदीशपुर, कोईलवर, पीरो, सहार, शाहपुर एवं संदेश प्रखंड के 260 शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा था. कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह मंटु द्वारा भोजपुर जिले के तरफ से डायरी व पेन देकर प्रशिक्षण प्रभारी डा ब्रजेश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया.
प्रशिक्षण प्रभारी ने कहां कि प्रशिक्षण से शिक्षकों के अंदर की क्षमता को विकसित कर बच्चों को शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. आवासीय प्रशिक्षण से एक दूसरे के बीच समन्वय स्थापित करने का अवसर मिला. जिससे शिक्षकों को शिक्षण कार्य के लिए अन्यत्र जगह पर जाने में कोई परेशानी नही होती है.
प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे शिक्षक सह् शिक्षक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह मंटु ने कहां कि प्रशिक्षण में प्राइमरी स्तर के बच्चों को शिक्षण कार्य में कैसे गुणात्मक प्रभाव डाला जा सकता है. इसके लिए शिक्षा विभाग, बिहार सरकार से सूबे के सभी स्तर के शिक्षकों का व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण कराया जा रहा है. प्रशिक्षण से शिक्षकों के अंदर सर्वांगीण विकास कर बच्चों के अंदर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़े इस पर जोर दिया जा रहा है.
बच्चों के बीच किताबी शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही गई. प्रशिक्षण में प्रो संतोष कुमार, प्रो लिलावती कुमारी, शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह मंटु, मंजरी श्रीवास्तव, शबनम बानो, कुमारी कंचन, चंदा ज्योति, मीरा, मीना, चांदनी, फुलकुमारी, गीता, अंकुश पांडेय, अवधेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.