पूर्वी चंपारणबिहारशिक्षा

एनपीएस मोहम्मदपुर वार्ड नं 7 बंजारिया में श्यामू कुमार ने शिक्षक के रूप में संभाला कार्यभार

मोतिहारी। एनपीएस मोहम्मदपुर, वार्ड नं 7 बंजारिया में श्यामू कुमार ने बतौर शिक्षक अपने कार्यकाल की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीमा कुमारी एवं वरिष्ठ शिक्षक मुमताज अंसारी द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान की शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षकगण जैसे आलोक कुमार, निकहत अफरोज, अजीत कुमार, दीप्ति देव, खुर्शीद आलम, शाहबाज सहित समस्त शिक्षकों ने श्यामू कुमार को उनके नए दायित्व के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी ने एक स्वर में विश्वास जताया कि श्यामू कुमार अपनी ऊर्जा, समर्पण और शिक्षण के प्रति प्रतिबद्धता से विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान का संचार करते हैं, बल्कि समाज को दिशा देने का कार्य भी करते हैं। श्यामू कुमार के जुड़ने से विद्यालय परिवार में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।विद्यालय परिसर में हुए इस स्वागत समारोह ने एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया और यह संदेश दिया कि शिक्षा ही समाज निर्माण की सबसे मजबूत नींव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *