एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में 622 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 5 युवाओं को मिला ऑफर लेटर

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन जिला पदाधिकारी बक्सर के मार्गदर्शन में संयुक्त श्रम भवन आईटीआई परिसर में किया गया। जिसका उद्घाटन विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल एवं जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

नियोजन मेला में कुल 37 स्टाल लगाए गए थे। जिसमें 32 निजी क्षेत्र के नियोजक एवं 5 सरकारी विभाग जैसे, RSETI, DRCC, जीविका इत्यादि के स्टॉल थे। यह मेला नियोजक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगा है एवं कोरोना के कारण 2 वर्षों से नहीं लगा था। मेले की प्रक्रिया पूर्णत: निशुल्क थी। मेले में अब तक कुल 2073 बायोडाटा प्राप्त हुए जिसमें स्थल पर चयन 622 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इसके अलावा 954 अभ्यर्थियों को सरकारी विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में व्यवसायिक मार्गदर्शन भी दिया गया। उप विकास आयुक्त बक्सर के द्वारा कुल 5 युवाओं को ऑफर लेटर भी वितरित किया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि के अलावा, जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें