एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं परीक्षा कार्य के सफल आयोजन की ब्रीफिंग
बक्सर : जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं परीक्षा कार्य के सफल आयोजन हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।
एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 30 सितंबर 2023 को प्रथम पाली में (12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक) आयोजित की जाएगी। जिला मुख्यालय में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 5460 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
आयोजित होने वाले परीक्षा केंद्रों के नाम इस प्रकार से हैं:- कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथकौली बक्सर, डीएवी स्कूल इटाढ़ी रोड लालगंज बक्सर, फाउंडेशन स्कूल इटाढ़ी रोड बक्सर, एमवी कॉलेज चरित्रवान बक्सर, एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर, सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली बक्सर, बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली बक्सर, बीबी उच्च विद्यालय बंगाली टोला बक्सर एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर है।
परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश 10:00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं 11:00 बजे पूर्वाह्न तक परीक्षार्थी अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके पश्चात प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केंद्राधीक्षक को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्षा में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी साथ ही वीक्षक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा।
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में मोबाइल फोन कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, ब्लेड, व्हाइटनर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि केंद्र पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि जिला स्तर एवं आयोग स्तर पर पर्यवेक्षण किया जा सके।
जोनल दंडाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केंद्र का बार-बार निरीक्षण करते रहेंगे ताकि किसी तरह की अनियमितता या कदाचार नहीं अपनाया जा सके।
एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में श्री शशांक सिंह सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर (मो० 8860345249)/ श्रीमती रंजना कुमारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर (मो० 9431005024) रहेंगे।
जिले में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने हेतु समुचित मार्गदर्शन देने हेतु रेलवे स्टेशन बक्सर बस अड्डा बक्सर पर दिनांक 30 सितंबर 2023 को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे अपराह्न अथवा स्थिति सामान्य होने तक को ऑर्डिनेटर/कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो साथ ही परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो इसे प्रभारी यातायात बक्सर सुनिश्चित करेंगे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर इसका पर्यवेक्षण करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया के एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दिनांक 30 सितंबर 2023 को पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक बक्सर जिले के बक्सर शहर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके।
अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया के एक अग्निशमन वाहन जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय बक्सर एवं एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर चालू हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे तथा अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक अनुमंडल दंडाधिकारी बक्सर धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू करेंगे साथ ही परीक्षा की तिथि दिनांक 30 सितंबर 2023 को परीक्षा केंद्रों के आस पास के फोटो स्टेट दुकानों एवं साइबर कैफे को परीक्षा समाप्ति तक बंद करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखेंगे। आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक-एक एंबुलेंस चिकित्सा टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे।
प्रत्येक 3-3 परीक्षा केंद्रों पर एक उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो परीक्षा के स्वच्छ रूप से संचालन के लिए केंद्रों का औचक रूप से निरीक्षण करेंगे। उड़न दस्ते द्वारा कदाचार करते पाए जाने वाले व्यक्तियों/अभ्यर्थियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा के संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में दिनांक 30 सितंबर 2023 को बक्सर अनुमंडल अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर (मो० 9473191241)/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो० 6207926802/9431800090) संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। परीक्षा अवधि में लगातार क्षेत्र में बने रहेंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो रहा है।
परीक्षा के दौरान वरीय प्रभार में दिनांक 30 सितंबर 2023 को परीक्षा अवधि में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर (मो० 9473191240) एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर (मो० 9431800092) रहेंगे। भ्रमणशील रहकर परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन हेतु 18 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक/पुलिस पदाधिकारी, 05 जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी (प्रश्न पत्र वितरण दंडाधिकारी)/पुलिस पदाधिकारी, 03 उड़न दस्ता डाल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 15 सुरक्षित को ऑर्डिनेटर/दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।