उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय में बच्चों को भगदड़ से बचाव की दी गई टिप्स
डुमरांव. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम बैगलेस सुरक्षित शनिवार को अपने साप्ताहिक समय सारणी के अनुसार नवंबर माह के प्रथम शनिवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय के फोकल शिक्षक तबरेज आलम ने भगदड़ पर चर्चा करते हुए बताया कि एक मानव जनित आपदा, जो भीड़ के उचित प्रबंध नहीं होने के कारण होती है.
वह है भगदड़, दशहरा, छठ, मुहर्रम आदि पर्वों में अनेक प्रकार के जुलूस या मेलों में, जहां भारी भीड़ जमा हो. वहां भगदड़ जैसी आपदा आने की पूरी संभावना होती है. विद्यालय के एचएम इंद्रेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जब भगदड़ में बचाव का कोई रास्ता ना सूझे तो इन चार बातों से अपनी जान बचाए जा सकते है.
पहला एग्जिट यानी बाहर के दरवाजे पर नजर रखें. दूसरा दिमाग को शांत रखें, तीसरा निर्देशों का पालन करें. चौथा अपने हाथों को छाती पर रखें. शिक्षा सेवक रहमतुल्लाह ने भगदड़ पर चर्चा करते हुए बताया कि भगदड़ में कभी भी भीड़ के खिलाफ धक्का ना दें और चिल्लाए नहीं, अपने आसपास के लोगों के साथ संवाद करने के लिए सांकेतिक भाषा का उपयोग करें.
जैसे बिंदु, तरंग और अपनी आंखें. मौके पर बाल संसद के छात्र-छात्राओं में रोहित, इंदल, सरोज, कृष, सलोनी, लवली, जानवी आदि शामिल हुए.