
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की उपस्थिति में उनवास पंचायत अंतर्गत शिवजी के मंदिर के तालाब के पास निकट पंचायत सरकार भवन के पास जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी विभाग के पदाधिकारी के द्वारा अपने विभाग के योजनाओं कार्यकलाप के बारे में उपस्थित आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गई.
जिला पदाधिकारी के द्वारा उनवास पंचायत में संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में अध्ययन जानकारी एवं उपलब्धियां विस्तृत रूप से वहां उपस्थित आम जनता को बताया गया. पुलिस अधीक्षक बक्सर के द्वारा पुलिस विभाग के तरफ से आमजन को पुलिस हेल्पलाइन एवं महिला हेल्प डेक्स के लाभ के बारे में बताया गया. जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया वार्ड सदस्य आदि के द्वारा अपनी मांगों के बारे में पदाधिकारी को अवगत कराया गया.
जन संवाद कार्यक्रम में आम जनता द्वारा अपनी समस्याओं के संदर्भ में कुल 67 आवेदन लगाए गए विभिन्न स्टालों पर प्राप्त हुए. जिसे संकलित कर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई हेतु अग्रसारित कर दिया गया है.
जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र जन संवाद कार्यक्रम में वितरित किया गया। जिनके नाम निम्नवत हैं:- ग्रामीण कार्य विभाग (मनरेगा/सतत जीविकोपार्जन) अंतर्गत बुलवा देवी, ग्रामीण कार्य विभाग (प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना) अंतर्गत बबन कमकर, इंदु देवी, बिंदु देवी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अंतर्गत सोनी देवी, प्रेमशिला देवी, समाज कल्याण विभाग (पेंशन) अंतर्गत मीना कुमारी, प्रवीण कुमार पाण्डेय, जीविका (एसजेवाई) अंतर्गत उमरावती देवी, जीविका (एक्सपीरियंस शेयरिंग) अंतर्गत फूल कुमारी देवी, मुन्नी खातून, रेहाना खातून, स्वास्थ्य विभाग (नसबंदी) अंतर्गत रामजी केशरी, सुमन गौंड, स्वास्थ्य विभाग (आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड) अंतर्गत पंकज कुमार एवं बाल विकास परियोजना विभाग (मुख्यमंत्री कन्या उत्थान) अंतर्गत बबीता कुमारी एवं मधु कुमारी हैं।
