उत्साह, उमंग के साथ मना रंगों का त्यौहार होली, मंदिर में पूजा-अर्चना कर टेका मात्था

यह भी पढ़ें

- Advertisement -


डुमरांव प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को उत्साह, उमंग और रंगों का त्योहार होली धूमधाम से संपन्न हुआ. रविवार की रात गोधूलि वेला में विभिन्न गांव के साथ नप क्षेत्र और गली मोहल्लों में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ. होलिका जलाने के पूर्व पूजा अर्चना और परिक्रमा की गई, फिर होलिका दहन किया.

विभिन्न गली, मोहल्लों और चौराहों पर होलिका दहन स्थलों पर एकत्रित नागरिकों युवकों ने होलिका दहन का प्रसाद वितरित किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. मंगलवार को अहले सुबह से बच्चों, युवकों की टोलियां रंगों से होली खेलने के लिए निकल पड़े और एक दूसरे के घर जाकर रंग डालकर होली पर्व का आनंद लिया और हुडदंग मचाया.

राजगढ़ चौक व ठठेरी बाजार सहित विभिन्न जगहों पर मटका फोड़ होली का आयोजन हुआ. इस दौरान पानी की बौछार से युवाओं को बाधा पहुंचाने का प्रयास आयोजक मंडल द्वारा किया. लेकिन युवाओं ने उनके प्रयास को विफल करते हुए मटका फोड दिया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के गांव में ढोलकों व झाल की थाप पर युवक नाचते-झूमते दिखें. लोग रंग-गुलाल से सराबोर नजर आए.

लोग जगह-जगह टोली बनाकर रंग-गुलाल लगाते होली के गीतों पर झूमते-गाते नजर आते रहे. ग्रामीण् क्षेत्रों में लोगों द्वारा झाल-ढ़ोल के साथ गीत प्रस्तुत किया गया. जिसका लोगों नें जमकर आनंद उठाया. दिनभर होली की धूम रही. गली-मुहल्ले में युवाओं की टोली एक-दूसरे को अपने रंग में रंगने की कोशिश करती रही. बाजार दोपहर बाद बाजार सुनसान हो गया. एक दो दूकानें खुला देखने को मिला.

- Advertisement -

दूसरी ओर लोगों ने हर गली-मुहल्ले में रंग की बौछार अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. छोटों ने बड़े के पैर पर अबीर रखकर आशीर्वाद लिया. हर इलाके में फगुआ गीत भी गूंजते रहे. होली को लेकर हर घर में विशेष पकवान भी बनाए गए थे. होली के दिन सुबह से ही रंगों की बौछार आरंभ हो गई थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, होली की मस्ती भी परवान चढ़ती गई.

जैसे जैसे दिन चढ़ते गया युवाओं की टोलियां निकलनी आरंभ हो गई. इसके साथ ही पूरा क्षेत्र होलीमय बन गया. रंगो गुलाल की बौछार से लोगों के साथ ही सड़क भी रंगीन हो गया. इसके बाद नव युवकों का कुर्ता फाड़ होली भी देखने को मिला. लोग होली के रंगों में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. शाम के समय नगरवासियों ने एक दूसरे के घर जाकर होली की शुभकामनाएं दी और छोटों ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया.

नगर परिषद क्षेत्र के बांके बिहारी मंदिर, नगर पंचित काली मंदिर, राजराजेश्वरी त्रिुपर सूंदरी भगवती मंदिर, राजगढ़ चौक, काकी जी मंदिर, राजराजेश्वर मंदिर, लंगटू महादेव मंदिर, रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर, नगर देवी डुमरेजनी मंदिर, महरौरा शिव मंदिर, ठठेरी बाजार व निमेज टोला भगवती मंदिर, टेªनिग स्कूल के समीप महाकाल मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालूओं ने पूजा अर्चना शाम के समय करने के साथ अबीर गुलाल रख मात्था टेका.

उसके बाद एक दूसरे के घर पहुंच अबीर-गुलाल लगा एक दूसरे को बधाई दी. पुआ सहित अन्य व्यंजन बनाया था, घर पर आने वाले को बनंे व्यंजन परोस रहे थे. वहीं राजगढ़ चौक सहित छठिया पोखरा, शहीद गेट देर रात्रि तक गुलजार रहा. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में छिटपुट घटनाओं में जख्मी आधा दर्जन जख्मी पहुंचे, इलाज के बाद जख्मी को घर भेज दिया गया.

वहीं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में अन्य जिलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं सह प्रशिक्षुओं ने होली के दिन अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी. होली गीत व हारमोनियम के ध्वनि से परिसर गुलजार हो गया. राजकीय मध्य विद्यालय घेउरा, औरंगाबाद की शिक्षिका रमीना कुमारी ने बताया कि होली के दिन सभी प्रशिक्षुओं ने होली बड़े ही धूमधाम से मनाया. अहले सुबह लगा था कि घर पर रहते तो होली उत्साह के साथ मनाते. लेकिन प्रशिक्षुओं के उमंग व उत्साह थोडा सा भी महसूस नहीं होने दिया

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें