
मधेपुरा। भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचगछिया, मुरलीगंज में छात्रों को लू से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। शनिवार को विद्यालय में आयोजित विशेष सत्र में शिक्षक संजय कुमार ने विद्यार्थियों को लू से संबंधित जानकारी देते हुए सावधानियां बरतने की अपील की।
प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि इस समय तापमान में अत्यधिक वृद्धि हो रही है, जिससे लू लगने का खतरा बढ़ गया है। लू एक खतरनाक स्थिति होती है, जिसमें शरीर का तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है और समय पर सावधानी न बरती जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए, क्योंकि इस समय गर्मी अपने चरम पर होती है।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यदि आवश्यक हो तो सिर को गमछा या टोपी से ढककर ही बाहर निकलें और हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें। बच्चों को रोजाना अधिक मात्रा में पानी पीने, नींबू-पानी, ओआरएस या नमक-चीनी का घोल जैसे पेय पदार्थों के सेवन की सलाह दी गई। साथ ही जूस और मौसमी फलों के सेवन को प्राथमिकता देने की बात कही गई, जिससे शरीर में पानी की कमी न हो।
सत्र के दौरान बच्चों को यह भी बताया गया कि अगर किसी को चक्कर आए, तेज बुखार हो, सिर दर्द या उल्टी जैसी समस्या हो, तो उसे तुरंत छांव में लाकर प्राथमिक उपचार देना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। विद्यालय में उपस्थित अन्य शिक्षकों ने भी इस जागरूकता अभियान में भाग लिया और बच्चों को गर्मी में सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की जागरूकता गतिविधियाँ बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों से यह भी अपील की गई कि वे इस जानकारी को अपने परिवार और पड़ोस में भी साझा करें, ताकि अधिक से अधिक लोग लू से सुरक्षित रह सकें।
विद्यालय परिसर में यह सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और बच्चों में इस विषय को लेकर सकारात्मक उत्साह देखा गया।