ईद उल फितर (ईद) पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम व एसपी ने किया बैठक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। ईद उल फितर (ईद) पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ जिला निबंधन परामर्श केन्द्र (DRCC) बक्सर में संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को निर्देश दिया गया कि अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर दिनांक 10.04.2024 के प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 11.04.2024 तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे तथा सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर विधि व्यवस्था के संबंध में आवश्वस्त हो लेंगे।

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर निकाय बक्सर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बक्सर जिला को निर्देश दिया गया कि उक्त पर्व के अवसर पर अपने-अपने नगर परिषद क्षेत्र, नगर पंचायत क्षेत्र एवं प्रखंडों में मस्जिदों एंव ईदगाहों के आस पास साफ-सफाई तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल बक्सर एवं कार्यपालक अधिकारी, सभी नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि मस्जिदों के मार्ग में गढ्डों की मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बक्सर सुनिश्चित करेंगे कि पर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे। साथ ही सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

- Advertisement -

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि मस्जिदों के पास सीसीटीवी/वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया कि सदर अस्पताल बक्सर, अनुमण्डलीय अस्पताल डुमराँव तथा सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों के एक दल को पर्याप्त मात्रा में दवाईयों एवं एम्बुलेंस के साथ तैयार स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय आकस्मिकता से निपटने हेतु जिला के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखेंगे।

ईद पर्व 2024 के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु क्यू0आर0टी0 (Quick Response Team) गठित किया गया है। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मवत कार्रवाई करेंगे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से संवेदनशील स्थलों पर चौकीदार/पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे।

ईद पर्व 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु 115 दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 24 सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 07 गश्ती दल दण्डाधिकरी/पुलिस पदाधिकारी, 02 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 11 सुरक्षित दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

ईद पर्व 2024 के विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा में कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। ईद पर्व 2024 के अवसर पर उक्त तिथि को विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त बक्सर एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर रहेंगे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें