आशा दिवस पर आशा कर्मियों को परिवार नियोजन पखवाड़ा की दी गई जानकारी
डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभागार में सोमवार को आशा दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से परिवार नियोजन पखवाड़ा, सघन दस्त नियंत्रण, नियमित टीकाकरण, एचडब्लूसी सर्वे रिपोर्ट, फाइलेरिया कार्यक्रम, पल्स पोलियों पर प्रशिक्षण, कुष्ठ कार्यक्रम एलसीडीसी, प्रसव, गृह भ्रमण और अनिमिया मुक्त भारत पर चर्चा हुआ.
परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत 2 सितंबर से 30 सितम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित किया जाना है. दंपति संपर्क पखवाड़ा 2 सितंबर से 14 सितंबर तक आशा अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के तहत घर घर जाएगी. आगामी 17 सितंबर से 30 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन होगा.
उपस्थित आशा कर्मियों को परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई. महिला बंध्याकरण 2000, पुरूष नसबंदी 3000, प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण 3000, प्रसव पश्चात कापर टी 300, गर्भपात उपरांत कापर टी 300 और एमपीए अंतरा सूई पर 100 रूपया लाभार्थी को प्राप्त होगा.
इसके अलावा डेंगू से बचाव संबंधित जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि घर एवं आस-पास पानी जमा न होने दें एवं साफ-सफाई का ध्यान रखें. फाइलेरिया व सघन दस्त नियंत्रण को लेकर आशा कर्मियों को संबंधित जानकारी दी गई.मौके पर बीसीएम अक्षय कुमार, अभिषेक कुमार, डब्लूएचओ के अशोक कुमार सहित आशा कर्मी मौजूद रहीं.