आर्थिक रूप से कमजोर चिंहित बच्चों को शिक्षिका पूजा बोस ने दिया स्कूल यूनिफार्म
कस्बा, पूर्णिया। प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्लाखास कसबा में शिक्षिका पूजा बोस ने कुछ चिंहित बच्चों के बीच यूनिफॉर्म का वितरण किया। शिक्षिका ने कहा कि विगत कुछ दिनों से, मैं विद्यालय में कुछ बच्चों को नोटिस कर रही थी, कि चेतना सत्र में बच्चों को यूनिफॉर्म के बारे में बोलने पर भी, कुछ बच्चे विद्यालय यूनिफार्म पहन के नहीं आ रहे थे, आखिर ऐसा क्यों ?
रोज-रोज बोलने पर भी कुछ बच्चों पर असर नहीं पड़ रहा था, मैं जानना चाह रही थी, कि इसका कारण क्या है ? उसके बाद मैंने उन बच्चों के दोस्तों से पूछा कि आखिरकार यह ड्रेस पहन कर क्यों नहीं आते हैं, तुम इसके माता-पिता को बोलना कि मैम बोली है कि विद्यालय यूनिफॉर्म में ही आने के लिए, फिर भी जब बच्चा विद्यालय यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आया।
तब मै स्वयं अपने पोषक क्षेत्र में उन सभी बच्चों के घर गई जो पोशाक मे नहीं आते थे, उनके घर जाकर देखा कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह अपने बच्चों को पोशाक दिला सके।तब मैंने सोचा क्यों ना, मैं ही इन बच्चों को पोशाक दे देती हूं। मैं बाजार गई पोशाक खरीदी और उन चारों बच्चों के घर गई, उन्हें पोशाक देकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा। “बच्चे खुश, मैं भी खुश”।