आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने चलाया जांच अभियान, जब्त किए 1 लाख नगद
डुमरांव. आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने विष्णु भगवान मंदिर के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान एक व्यक्ति से एक लाख जब्त किए गए. जांच के दौरान कई वाहनों का जांच हुआ. ऐसे मौसम की मार से सड़क सुनसान देखने को मिल रहा है. लेकिन आवागमन करने वाले वाहनों की जांच की गई. जांच के दौरान अन्य पुलिस बल मौजूद रहें.
आचार संहिता का यह हैं नियम
आचार संहिता के नियमानुसार 50,000 रुपए से अधिक नगद रूपये का वहन करने पर क्षेत्र के नियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा उन्हें सीज किया जाता है. चुनाव आयोग का कहना है कि आम लोगों और व्यापारियों को 50,000 से अधिक कैश ले जाने पर 3 डॉक्युमेंट्स साथ रखने होंगे, इसमें लीगल सोर्स और एंड यूज का प्रमाण शामिल है.
इसके लिए उन्हें अपने साथ बैंक निकासी रसीद और व्यापारी की पावती या बिल्टी साथ रखनी चाहिए. तीनों डाक्यूमेंट में कैश लेकर जा रहें व्यक्ति का पहचान पत्र और धन के लेनदेन से उसके संबंध का प्रमाण, कैश विड्राल का प्रूफ जैसे बैंक निकासी की पर्ची या मैसेज. ताकि ये साबित हो सके कि कैश कहां से आ रहा है.
कानून के उल्लंघन पर होगी कारवाई
मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है. मतगणना समाप्त होने तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार किसी भी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो कानूनी कारवाई की जाएगी.
चुनावी प्रयोजन से संबंधित किसी सभी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बिना सक्षम पदाधिकारी की पूर्वानुमति के आयोजित नहीं किया जायेगा.
बिना उचित दस्तावेज के 50,000 रुपए से अधिक कैश लेकर चलना, लाउडस्पीकर एक्ट 1955 के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक वर्जित रहेगा. नियमों का उल्लंघन करते हुए अगर कोई भी पकड़ा जाता है तो नियमतः कारवाई की जाएगी.
लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था हो कायम
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन को लेकर क्षेत्र में सख्ती बरती जा रही है. पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध तभी स्थापित हो सकेगा, जब लोगों को पुलिस पर विश्वास हो.
इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को क्षेत्र में असामजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिदिन सघन जांच अभियान और असामाजिक तत्वों की जगह जगह पर छापेमारी से असामाजिक तत्वों के बीच खौंफ का माहौल है. बताया कि प्रशासन का मकसद क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम करना है.