आगामी 27 से 29 तक सरकारी विद्यालयों में खिलाई जाएंगी फाइलेरिया की दवा
डुमरांव. फाइलेरिया उन्मुलनार्थ एमडीएम 2024 अंतर्गत बुथ का आयोजन होगा, जिसमें प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में फाइलेरिया नियंत्रणार्थ डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा बच्चों को बुथ स्तर पर खिलाई जाएंगी.उक्त आशय की जानकारी बीआरपी अविनाश कुमार व दिप्ति पांडेय ने दी. उन्होंने कहां कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कर्मी व शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा द्वारा खिलाई जाएंगी. बीपीएम निर्भय कुमार ने बताया कि
27 से 29 अगस्त तक बूथ का संचालन कर दवा खिलायी जाएगी. बूथों पर इमरजेंसी किट उपलब्ध रहेगा, जिसमें उल्टी, चक्कर आने की दवा एवं ओआरएस के पैकेट रहेगा. बूथ पर दवा खिलाते समय इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि बच्चे खली पेट न हों.