बक्सरबिहारशिक्षा

आगामी 17 फरवरी तक गणित में इच्छुक विद्यार्थी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

बक्सर। बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत बिहार मैथमेटिकल सोसायटी वर्ग 6 से वर्ग 12 के विद्यार्थियों के बीच ऑनलाइन गणित परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष करता रहा है। इस साल भी 17 फरवरी 2024 तक इच्छुक विद्यार्थी और विद्यालय अपने छात्रों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं‌।

विगत दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में बीएमसी बक्सर टीम के सदस्यों ने ऑफलाइन मीटिंग भी की। आज गूगल मीट के सहयोग से इन सदस्यों ने ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें जिला बक्सर के विद्यार्थी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक से समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक आवेदन करने के सुझाव दिए हैं।

बताते चले की जिला बक्सर 38 जिला में आवेदन करने के मामले में चौथे स्थान पर विराजमान है। यहां से 2890 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। विगत वर्ष भी जिला बक्सर टॉप 5 में स्थान बनाने में सफल रहा था।

बीएमसी बक्सर के सदस्यों में अनीता यादव, डॉक्टर एम के शशि, प्रमोद चौबे, सुरेंद्र सिंह, ब्रजेश राय, पम्मी राय, धनंजय मिश्रा, विकास कुमार, विशाल, सोनू इत्यादि ने अधिक से अधिक आवेदन करने का आवाहन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *