आइएमआई के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा आयोजित, उपस्थित रहें कई डाक्टर
डुमरांव. भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला उप शाखा ने रेडक्रास के वरिष्ट सदस्य, आईएमए, बक्सर के पूर्व अध्यक्ष डुमरांव के चर्चित और सम्मानित और समाजसेवी डा. रजनीकांत पांडेय के निधन के बाद उनका शोक सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव डा. बालेश्वर सिंह जी ने किया.
मंच का संचालन रेडक्रास के पूर्व सचिव मोहन गुप्ता ने किया. डा रजनीकांत पांडे का निधन 24 जुलाई को ८६ वर्ष के आयु मे हुआ था, वो लगभग छह दशक से सेवा भावना के तहत अपना प्रैक्टिस कर रहे थे. वो रेडक्रास के वरिष्ट सदस्य थे. रेडक्रास के हर कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे. सभी अतिथियों ने डाक्टर साहब के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया.
वक्ताओं ने कहां की आज के समय में डाक्टरी का पेशा भी व्यवसायिकरण हो गया है. लेकिन डाक्टर साहब सेवा भावना के तहत ही मरीजों का इलाज करते थे. डुमरांव के सभी लोगों से उनका आत्मीय लगाव था. मोहन गुप्ता ने कहां की डाक्टर साहब को लगता था, यह मरीज बहुत ही गरीब है तो वो उसका फीस भी नही लेते थे. उसको दवा भी अपने पास से दे देते थे.
कार्यक्रम में डा आनंद पांडेय, डा राजेश कुमार, डा आरबी प्रसाद, डा शैलेश श्रीवास्तव, डा अजीत कुमार सिंह, डा साकार सिंह, डा अजय कुमार, कोषाध्यक्ष विमलेश पांडेय, मनीष कुमार शशि, पूर्व सचिव मोहन गुप्ता, धीरेंद्र कुमार सिंह, फूलन प्रसाद उर्फ़ छोटे जी, अजय कुमार, वंशीधर मिश्रा, राम बहादुर सिंह रवि रंजन सिंह, संजय कुमार पांडेय, महेंद्र सिंह, मोहन प्रसाद चौधरी, प्रभुनाथ तिवारी, मनीशा सिंह, रक्षा सिंह सहित रेडक्रास के सदस्य मौजूद थे.