डुमरांवबक्सरबिहारस्वास्थ्य

आंखों का मुफ्त आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण को लेकर लाभार्थियों की हुई जांच

डुमरांव. रोटरी क्लब, बक्सर व जेपी मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले स्व. जगदीश प्रसाद एवं स्व. शिवकुमारी देवी की स्मृति में आंखों का मुफ्त आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण का आयोजन किया गया. जिसके लिए  दोपहर तक 150 लोगों का जांच किया गया. शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक डा. अजीत कुमार सिंह ने समाजसेवी प्रदीप जायसवाल के माता-पिता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहां कि आगे बढ़ने के लिए स्वस्थ मस्तिष्क होना जरूरी है, किंतु इसके लिए स्वस्थ शरीर होना चाहिए. परन्तु स्वस्थ शरीर के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत जरूरी है. मानक के अनुसार चिकित्सक की कमी है. इसको लेकर राज्य सरकार पहल कर रही है. डुमरांव में मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल का शिलान्यास भी हो गया है. जिससे स्वास्थ्य को मजबूती मिलेगी.

उन्होंने सुझाव के तौर पर कहां कि संस्थान के प्रबंधक को ईएनटी डाक्टर की व्यवस्था कीजिए, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. उन्होंने कहां कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूर्वजों की याद में ऐसे सामाजिक व पुनीत कार्य करनी चाहिए. उन्होंने कहां कि नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं. इस दौरान रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल के चेयरमैन ने विधायक को बुके देकर स्वागत किया.

साथ ही कहां कि पिछले 29 वर्षों से डुमरांव में मुफ्त मोतियाबिंद का आपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हजारों निर्धन व्यक्तियों का मुफ्त ऑपरेशन किया जा चुका है. अस्पताल में नेत्र जांच आपरेशन के लिए अत्याधुनिक मशीन रोटरी फाउंडेशन से मुफ्त प्राप्त है. रोटरी जगदीश आई हास्पिटल बक्सर जिले से अंधापन निवारण को लेकर संकल्पित है.

मंच का संचालन रोटरी बक्सर के पूर्व अध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल के डा. ईश्वरी पटेल, डा. अजित कुमार, प्रबंधक अजित कुमार जायसवाल, कमलेश सिंह, रमेश केसरी, प्रमोद कुमार, प्रशांत कुमार, अम्बरीष पाठक आदि लोग मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *