अवैध हथियार की खरीद-बिक्री में पुलिस को मिली सफलता, देशी कट्टा कारतूस खोख व मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। गुरूवार को एसपी मनीष कुमार ने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। जिसमें बताया कि सिकरौल थाना क्षेत्र के गाम गड़हिया के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करने की सूचना पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी डुमरांव के द्वारा एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। गठित टीम ने त्वरित सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर छापामारी किया। छापामारी के क्रम में गाम गड़हिया के पास से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो देशी कट्टा, छह कारतूस, दो खोख, एवं दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में सिकरौल थाना कांड सं- 24/24, दिनांक 22.02.2024 धारा 25 (1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

बता दें कि गुप्त सूचना पर मुरार थाना क्षेत्र के मसर्हिया गांव के शिवभजन सिंह पिता बबन सिंह को उनके घर के पास बन्दुक के साथ घुमते देखा गया है। गठित टीम द्वारा का सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापामारी किया गया, छापामारी के कम में शिवभजन सिंह पिता बबन सिंह, मसर्हिया मुरार के घर से एक नाली बन्दुक बरामद किया गया। इस संबंध में मुरार थाना कांड सं. 09/24, दिनांक-21.02.2024 धारा 25 (1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

1. शिवभजन सिंह पिता- बबन सिंह, सा०- मसर्हिया थाना-मुरार, जिला-बक्सर

2. भोला भर पिता-स्व. अगलू भर, गडहिया थाना सिकरौल, जिला-बक्सर 

- Advertisement -

3. गुड्डू चंद्रवंशी पिता- रामनाथ चंद्रवंशी चोर पोखरा थाना’ दिनारा जिला-रोहतास

बरामदगी

1. देशी कट्टा-02

2. कारतुस-06

3. मोटरसाईलि-02

4. एक नाली बन्दुक-01

5. खोखा-02

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम

1. अनु०पु०पद० डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी।

2. पु०अ०नि० कमल नयन पाण्डेय थानाध्यक्ष मुरार थाना।

3. पु०अ०नि० विरेन्द्र प्रसाद यादव थानाध्यक्ष सिकरौल थाना।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें