अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामेश्वरनाथ मंदिर में भी अयोध्या जैसा मनेगा उत्सव
22 जनवरी को अभिजित मुहूर्त में श्री रामेश्वरनाथ मंदिर में महर्षि विश्वामित्र के साथ प्रभु श्री राम सहित लक्ष्मण जी का होगा आगमन
महर्षि विश्वामित्र व लक्ष्मण सहित श्रीराम जी के द्वारा होगा रामेश्वरनाथ शिवलिंग की पूजा, हवन व आरती
प्रभु श्री राम के आगमन पर मंदिर की महिला मण्डल द्वारा आयोजित होगा संकिर्तन का कार्यक्रम
बक्सर : 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में होने वाले भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से बक्सर मिनी काशी के लोगों में खासा उत्साह है. इसको लेकर जिले के सभी मंदिरों में तरह तरह के उत्सव व धार्मिक आयोजन की तैयारी की जा रही है. वहीं नगर के रामरेखा स्थित भगवान श्रीराम के हाथों स्थापित श्री रामेश्वरनाथ मंदिर में प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा के दिन विशेष तैयारी की जा रही है.
इसको लेकर श्री रामेश्वरनाथ मंदिर सेवाश्रम न्यास समिति के सचिव रामस्वरूप अग्रवाल ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को मंदिर में विशेष उत्सव का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर मंदिर में सफाई व रंग रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है.
उन्होंने बताया कि आगामी 22 जनवरी को मंदिर को पूरी तरह से सजाई जायेगी. अभिजित मुहूर्त के प्रारब्ध में मंदिर में महर्षि विश्वामित्र सहित श्रीराम व लक्ष्मण जी की मनोहर झांकी का आगमन होगा. और उन्हीं के द्वारा भगवान श्री रामेश्वरनाथ जी की पूजा की जायेगी.
इसके पश्चात् हवन व आरती भी प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व महर्षि विश्वामित्र जी के द्वारा ही संपन्न होगा. इस दौरान मंदिर की महिला मंडल द्वारा संकिर्तन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. मंदिर में दीप मल्लिकाएं सजाई जायेगी.
श्री अग्रवाल ने नगरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि भगवान के प्राण प्रतिष्ठा पर मंदिर में आयोजित इस दिव्य उत्सव में पधार कर सहभागी बनें और दीप जलाकर भगवान के प्रति अपनी आस्था और भावना को व्यक्त करें.