अयानत कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र में जरूरतमंदों के बीच हुआ कंबल व कपड़े का वितरण
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र के सफाखाना रोड स्थित अयानत युवा कुशल प्रशिक्षण केंद्र शनिवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल य कपड़े का वितरण किया गया. कार्यक्रम अध्यक्षता संस्थान के सचिव मनोरंजन कुमार और संचालन सुरज कुमार ने किया.
सचिव ने अपने संबोधन में कहां कि समाज के अंतिम पंक्ति में गुजर बसर कर रहें पीड़ित के मानवता की सेवा करना पुण्य का कार्य है. कार्यक्रम में 350 लोगों के बीच कंबल वितरण हुआ. जिसमें 100 विकलांग, 50 विधवा और 200 गरीब परिवार शामिल है.
कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा ने कहां कि संस्था द्वारा खासकर दिव्यांग लोगों के बीच कंबल व कपड़े का वितरण करना सराहनीय है. संस्था सचिव ने कहां कि गरीबों व असहयों को मदद करना हमारी संस्था के नियति में शामिल है.
उन्होंने कहां कि हमारी संस्था या निश्चय किया है कि जितना हो सके अब असहायों को ठंड से बचाने की कोशिश की जाएगी. मौके पर संजय तिवारी, संतोष कुमार, सुधा तिवारी, राजू कुमार, पिंटू, गोविंद केसरी, पूजा, लक्ष्मी, प्रशिक्षण केंद्र कर्मी सहित सैकड़ों जरूरतमंद लोग उपस्थित रहें