अपहरण मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घटें में चंदौली से युवक सकुशल बरामद
डुमरांव. अनुमंडल पुलिस ने एक अपहरण मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में चंदौली से युवक को बरामद कर लिया. उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर दिया.
उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को नंद किशोर सिंह, पिता स्व. अमावस सिंह द्वारा सिकरौल थाना को सूचना दिया कि उनके पोता 21 जुलाई को समय शाम 3 बजे दिल्ली जाने हेतु घर से निकला और लगभग शाम 7 बजे फोन किया कि दिल्ली जाने हेतु बक्सर से जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ लिया है.
इसी बीच 22 जुलाई की सुबह से उसका मोबाईल बन्द बताने लगा और 23 जुलाई को उनके पोता के मोबाईल व्हाट्सएप से लड़के के जान बचाने हेतु पांच लाख रुपया की मांग किया गया है. उक्त बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सिकरौल थाना में कांड दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसडीपीओ, डुमरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर लड़का को बरामदगी को लेकर निर्देशित किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर 24 जुलाई को युवक को चंदौली से बरामद किया गया.
बरामद लड़के से पूछताछ एवं अनुसंधान के कम में प्रतीत होता है कि उक्त मामला एक साजिश के तहत रखा गया था. इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.