अपनी मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने निकला शहर में आक्रोश मार्च, दिया धरना

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सिवान. बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर शहर में मार्च निकाला. सभी ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया.

यह मार्च गोपालगंज मोड पर पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया. जिस रास्ते से मार्च गुजरी उसे रास्ते में महाजाम लग गई. इससे गांधी मैदान से लेकर अस्पताल रोड होते हुए नया बाजार के रास्ते गोपालगंज मोड तक जाम की स्थिति बनी रही. इससे राहगीरों सहित मरीजों व उनके तीमारदारों को काफी परेशानी हुई.

सभी ने गोपालगंज मोड पर पहुंचकर मैरवा और गोपालगंज के तरफ से आने वाले गाड़ियों को रोक दिया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. धरना और मार्च के माध्यम से ₹10000 अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने सहित अन्य मांगे की गई.

धरना स्थल पर दरौली विधायक सत्यदेव राम, प्रदेश महासचिव कुमार बिंदेश्वरी सिंह, हंसनाथ राम सहित अन्य ने हिस्सा लिया. दरौली विधायक ने कहां कि सेविका-सहायिकाओं की मांग को सरकार के समक्ष रखा जाएगा. प्रदेश महासचिव ने कहा कि इस महंगाई में मानदेय के रूप में बहुत ही कम रुपए मिलता है.

- Advertisement -

संघ के जिला सचिव प्रमिला कुमारी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहां कि सरकार से हम लोगों की मांग है कि अन्य राज्यों की तरह हमें भी मांग पूरी करें. जिला सचिव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन द्वारा अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय को दुगना करने का वादा किया गया था.

लेकिन प्रतिनिधिमंडल से महागठबंधन के नेता नहीं मिल रहे हैं, ना ही उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. मौके पर पूनम कुमारी, अनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, मधु कुमारी, कुमारी मनोरमा सिंह, संगीता सिंह, रीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थी.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें