अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला मतदाता जागरूकता खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन
बक्सर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन बक्सर एवं खेल विभाग द्वारा महिला मतदाता जागरूकता खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन एमपी हाई स्कूल बक्सर के परिसर में किया गया।
खेल का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गयाl
जिला पदाधिकारी के द्वारा बक्सर की सभी महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने तथा खेल कूद कार्यक्रमों में सहभागिता करने को कहा गया।
जिसमें बक्सर तथा भोजपुर के बीच महिला हॉकी खेल का आयोजन किया गया। जिसमे बक्सर टीम 5-3 से विजेता रही। बक्सर की तरफ से पूजा, आरती, अनु, स्नेहा, ज्योति, दामिनी, अंजलि, स्वामी, सुप्रिया, खुशी, अनीशा ,रोशनी तथा सुषमा ने भाग लिया। भोजपुर टीम में सलोनी 1, सलोनी 2, राजनंदनी, सोनम, निशा, शाजिया, जन्नत, सुहाना, जूही एवं साक्षी ने भाग लिया।
जिला पदाधिकारी बक्सर एवं उप विकास आयुक्त बक्सर के द्वारा विजेता टीम को 5000 रुपया नगद, टी-शर्ट, कैप एवं ट्रॉफी तथा उप विजेता को 2000 रुपया नगद, टी-शर्ट, कैप एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गयाl