अनुमंडल में फेसबुक लाइव के माध्यम से एसडीपीओ ने सुनी लोगों की समस्याएं, इ रिक्शा चालकों पर होगी कार्रवाई
डुमरांव. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में बक्सर पुलिस की मुहिम समस्या आपकी, समाधान हमारा के तहत गुरुवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने लोगों की समस्याएं सुनी. इस दरम्यान शहर में इ रिक्शा चालकों की रफ्तार पर अंकुश लगाने सहित मनमानी पर रोक लगाने की बातों पर एसडीपीओ ने कारवाई करने के लिए आश्वस्त किया.
वहीं गोला रोड व शहर में जाम की समस्या पर लोगों ने कारवाई करने की बात कही. लाइव के दौरान जिले के विभिन्न जगहों से लोगों ने अपनी समस्या रखी. एसडीपीओ ने तीन नये कानून पर भी फेसबुक लाइव में चर्चा की. इस दौरान क्राइम कंट्रोल, यातायात नियमों के पालन सहित अन्य कई मामले सामने आए.
विभिन्न थानों में लंबित कई मामलों के निष्पादन की भी लोगों ने गुहार लगाई, जिसका निष्पादन करने का निर्देश एसडीपीओ ने विभिन्न थानाध्यक्षों को दिया. क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने, शराब की घटनाओं पर नकेल कसने सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
एसडीपीओ ने कहां कि यातायात नियमों के पालन को लेकर भी अनुमंडल में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जाएंगे. जाम को लेकर भी गश्त वाहन को क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.