अनुमंडल अस्पताल पहुंचे सीएस ने किया लेबर रूम का निरीक्षण, साफ-सफाई पर दिखे असंतुष्ट
गर्भावस्था के दौरान शिशु के विकास और प्रसव के दौरान परेशानी से बचने के लिए महिलाओं को जीएनएम दे आवश्यक जानकारी
डुमरांव. गुरूवार की देर रात सीएस डा सुरेश चंद्र सिन्हा ने अनुमंडलीय अस्पताल का पहुंचे. इस दौरान आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. उनके साथ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह मौजूद रहें.
निरीक्षण के दौरान सीएस ने बताया कि मरीजों की बार-बार शिकायत पर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने उपाधीक्षक को व्यवस्था में कुछ जगहों पर सुधार करने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया है.
सीएस अस्पताल के लेबर रूम में साफ-सफाई से असंतुष्ट दिखें. इसको लेकर डीएस को निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंडल अस्पताल के कोने कोने में प्रतिदिन साफ-सफाई रखने की बात कही. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रसव के बाद जो आवश्यक जानकारियां गर्भवती महिला को दिया जाना चाहिए.
आधी-अधूरी जीएनएम द्वारा दी जा रही थी. सीएस द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बताया कि गर्भावस्था के दौरान शिशु के विकास और प्रसव के दौरान किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए महिलाओं को कई आवश्यक बातें बतानी होती है, इसका खास ख्याल रखा जाए.
उन्होंने उपाधीक्षक को सख्त निर्देश दिया, जो भी स्वास्थ्यकर्मी अपनी ड्यूटी में लापरवाही करता है, अपने तय रोस्टर के अनुसार ड्यूटी नहीं करता है, उस पर कारवाई की जाएंगी. बता दें कि प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण आपरेशन होता है.
देर शाम बंध्याकरण के दौरान बाहर से थ्रेड लाने के लिए परिजन से कहां गया. इस एक आशा कर्मी ने इस बात की शिकायत सिविल सर्जन से कर दी. इसको लेकर औचक अनुमंडल अस्पताल सीएस पहुंचे. वही शुक्रवार को डा अजीत ने योगदान किया. इस दौरान उपाधीक्षक, डा श्रूति प्रकाश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें.