अनुमंडल अस्पताल के निरीक्षण में पहुंचे एसपीजीआरओ, शौचालय गंदा देख बिफरे
डुमरांव. अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को डीएम द्वारा जारी निर्देश के अनुसार एसपीजीआरओ कृष्णा कुमार निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान दवा काउंटर, यक्ष्मा कक्ष, लैब सहित ओपीडी का बारी-बारी से निरीक्षण के दौरान कर्मियों से पुछताछ किया.
ओपीडी में डाॅ विरेन्द्र राम, डाॅ जुनैद अख्तर अंसारी, डाॅ रशिम कुमारी, डाॅ सजनी प्रिया, डाॅ लोकेश कुमार, डॉ सतीश कुमार अपने ओपीडी में तैनात दिखे. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई सहित अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सहित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया.
चिकित्सकों की उपस्थिति, पाली का समय, ड्यूटी आवंटित चिकित्सकों की संख्या, अनुपस्थित चिकित्सक, अनुपस्थित चिकित्सक का मुख्य कारण, निर्धारित समय के बाद आने एवं पहले जाने वाले चिकित्सकों की संख्या, जांच के दौरान पाली में आने वाले कुल मरीजों की संख्या, किसी मरीज को लेकर दवा प्राप्त करने में लगा औसत समय सहित अन्य कई बिंदुओं पर जांच किया.
निरीक्षण के दौरान आपातकालीन कक्ष में शौचालय गंदा देखकर कर्मी को सख्त हिदायत दी. एसपीजीआरओ ने वार्ड में इलाजरत मरीज व उनके परिजनों से भी बात किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक व प्रबंधक नहीं रहें. निरीक्षण के दौरान साथ में फर्मासिस्ट संतोष कुमार मौजूद रहें.