अनुमंडलीय अस्पताल मे ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अजय ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल मे रक्त अधिकोष की स्थापना न होने के कारण जरूरतमंदोें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए उन्हे बक्सर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जाना पड़ता है. डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए स्थानीय युवक अजय राय ने डीएम अंशुल अग्रवाल को ज्ञापन दिया.
अजय ने बताया की अनुमंडल क्षेत्र मे बक्सर के उपेक्षा अधिक कुल सात प्रखंड आता है. बावजूद अनुमंडलीय अस्पताल में अभी तक ब्लड बैंक की स्थापना नही हुई है, जिससे अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसको लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द से जल्द ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अजय ने डीएम को ज्ञापन सौपा. जिससे किसी घटना, दुर्घटना या किसी बीमारी से ग्रस्ति लोगों के लिए समयानुसार रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सके.
बताते चले की युवक अजय स्वैच्छिक रक्त दान कर और अन्य दूसरे लोगों के माध्यम से भी रक्तदान करा अब तक अनेकों लोगों का जान बचा चुके हैं. कोरोना काल के समय अजय लोगों के लिए देवदूत बन ब्लड उपलब्ध करा कई लोगों का जान बचाया हैं.