अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी में दिखें 4 डाक्टर, मरीजों की भीड़ से मिली राहत
शनिवार को अक्सर मरीजों भीड़ देखने को मिलती थी, हो हंगामा होना भी लाजिमी था
डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को हमेशा की तरह दिखने वाला भीड़ देखने को नहीं मिला. क्योकि ओपीडी में बच्चें के डाक्टर डा सतीश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा विरेंद्र राम, महिला ओपीडी में डा सजनी प्रिया, डा लोकेश कुमार उपस्थित रहें. लगभग 331 मरीजों डाक्टरों ने देखा.
कैंसर टीम के सदस्यों में एक महिला चिकित्सक व एक दंत चिकित्सक के साथ रहना है. इनके लिए पहले हो रहे पंजीयन कांउटर में अस्पतल प्रबंधन ने व्यवस्था देख रहा है. वहीं दंत चिकित्सक छुट्टी पर रहें. बता दें कि अस्पताल में डाक्टरों की उपस्थित अनुपस्थिति पर डीएम अंशुल अग्रवाल की नजर है.
ऐसे डीएम के निर्देशानुसार बायोमैटिक हाजिर के अनुसार उपाधीक्षक को वेतन देना है. सूत्रों की मानें तो समय से सभी डाक्टर उपस्थित रहें. जिसके चलते शनिवार को लगने वाला भीड़ देखने को नहीं मिला. लंबी लाइन देखने को मिलने के साथ सुरक्षा बलों को मशक्कत करना पड़ता था.
शनिवार को मरीज सहित डाक्टरों को भी राहत मिली. पहुंचने वाले मरीज व उनके परिजनों ने कहां कि समय से डाक्टर ओपीडी में बैठने लगे तो भीड़ कैसे लगेगा. डाक्टरांे की बायोमैटिक हाजिर पर सिविल सर्जन सहित डीएम तक की नजर है.
ऐसे प्रतिदिन पांच ओपीडी संचालन को लेकर सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है. पांच ओपीडी में बच्चें का डाक्टर, हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजिसियन, दंत चिकित्सक, महिला चिकित्सक शामिल है.