अनाधिकृत रूप से बांध बांधने के चलते नया भोजपुर के सौ बीघा में लगे धान की फसल डुबने के कगार पर
दर्जनों किसानों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार
डुमरांव. कांव नदी और भैंसहा नदी के मिलान स्थल पर मछली व्यवसायियों द्वारा अनाधिकृत रूप से बांध बांधने के चलते नया भोजपुर के दर्जनों किसानों के सौ बीघा में लगे धान का फसल डुबकर बर्बाद होने के कगार पर है.
लोक कल्याणकारी मंच उर्फ लोक मंच के नया भोजपुर निवासी विनय कुमार सिंह ने बताया कि नदी में बांध बांधने का नियम नहीं है. फिर भी मछली व्यवसायियों द्वारा अनाधिकृत रूप से बांध बना दिया गया है, इससे पानी का निकास बाधित हो गया है. जिससे हमारे गांव के दर्जनों किसानों का लगभग सौ बीघा में लगा धान का फसल डुब गया है, जो कि बर्बाद होने के कगार पर है.
सभी गरीब किसान परिवार के लोग हैं, परिवार खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता है. फसल डुब जाने के चलते भुखमरी की स्थिति आ गई है. किसान विनय कुमार सिंह, सलाहुद्दीन खां, अरुण सिंह, बैजनाथ यादव, अयुब खां, शमीम खां, अनील गोड़, निर्भय सिंह, लक्ष्मण सिंह, सिकंदर सिंह सुदामा सिंह के खेत की फसल डुब गये है.
लोक कल्याणकारी मंच उर्फ लोक मंच के जिला उपाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से मांग किया है कि वस्तु स्थिति का अवलोकन कर उपर्युक्त स्थल से बांध को हटवाया जाय, जिससे पानी निष्कासन में कोई बाधा उत्पन्न न हो तथा दर्जनों किसानों के सैकड़ों बीघे में लगे धान का फसल बर्बाद होने से बच सके.