डुमरांवबक्सरबिहारशिक्षा

अनन्तविजयम एकेडमी में आगामी 02 जनवरी से रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन प्रारंभ

सभापति मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन ( बीएड- डीएलएड कॉलेज) के कुशल विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रारंभ हो रहा यह विद्यालय

डुमरांव. महाराज रोड स्थित “सभापति मिश्रा इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन” (बीएड और डीएलएड कॉलेज) के पांच सदस्य कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुशंसा के आलोक में प्रस्तावित “अनन्तविजयम एकेडमी“ नामक एक विशिष्ट विद्यालय की स्थापना एवं सत्र 2024 से पठन-पाठन के शुभारंभ का निर्णय लिया गया है. 02 जनवरी 2024 से रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही.

डा. एसडी मिश्रा, डा. आरपी दुबे, एचआर दीक्षा कुमारी, जै सिंह आदि की उच्च स्तरीय कमेटी वर्ष 2020 से बीएड. एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा किए जा रहें एक्शन रिसर्च के आधार पर इस निष्कर्ष तक पहुंची की एक ऐसे विद्यालय की स्थापना की आवश्यकता है, जो कि न सिर्फ समाज और राष्ट्र की मांग को पूरा करें, अपितु छात्रों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में एक नवीन प्रणाली के अनुसार गढ़ने में सफल हो.

अतः उक्त लक्ष्य को पूरा करने हेतु, कमेटी द्वारा की गई अनुशंसा के आलोक में कालेज एवं प्रस्तावित “अनन्तविजयम अकैडमी” विद्यालय के प्रेसिडेंट एवं “थॉट रेवोल्यूशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट” के अध्यक्ष चंदन कुमार मिश्रा ने वर्ष 2024 से पठन-पाठन प्रारंभ करने हेतु कमेटी की प्रस्तावना पर अपना मुहर लगा, आरटीई में विभागीय प्रक्रिया हेतु अग्रसारित कर दिया है.

कमेटी ने बताया कि राजधानी या देश के बड़े शहरों की ओर छात्रों का पलायन रोकने हेतु, यह प्रांत स्तरीय विभिन्न आयामों से युक्त “अनन्तविजयम एकेडमी” नामक विद्यालय की स्थापना प्रस्तावित 5 एकड़ से भी ज्यादा भूमि में की जा रही है. जिसमें कुशल शिक्षण तंत्र के अलावा नेचुरल इकोसिस्टम, स्विमिंग पूल, हॉर्स राइडिंग, दो एकड़ में फैला खेल का मैदान, इनसिएंट हिस्ट्री से वर्तमान शिक्षा प्रणाली की यात्रा को दर्शाने वाला संग्रहालय जैसे अनेकों आधारभूत संरचना शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *