अग्निशामन विभाग ने दुर्गा पूता समिति अध्यक्ष व सचिवों के साथ की बैठक, पंडाल हुआ माक ड्रील
डुमरांव. प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्निशामक कार्यालय में बुधवार को दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक अग्निशामक कार्यालय के प्रभारी बुन्नी साह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें समिति के लोगों को बताया गया कि पंडाल तीन मीटर से कम ऊंचाई ना हो. पंडाल बनाने में जूट का रस्सी का प्रयोग करें, पंडाल के चारों तरफ चार से पांच मीटर खुला स्थान या रास्ता होना चाहिए.
पंडाल बिजली लाइन के नीचे नहीं अंदर नहीं होनी चाहिए. पंडाल किसी ट्रांसफार्मर के पास नहीं होने चाहिए. पंडाल की गेट की चौड़ाई 5 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए. बिजली तार के जोड़ खुला नहीं होना चाहिए, टेप लगा देना है. पंडाल में इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था रहना चाहिए.
पंडाल में हैलोजन लाइट का प्रयोग नहीं रहना चाहिए. पंडाल में भट्टी का प्रयोग नहीं करना है, अगर करना है तो टीन का शेड लगाकर हवन करना है या पंडाल से बाहर करना है. पंडाल गेट पर दो अग्निशमन यंत्र लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा बालू, पानी एवं जल स्रोत की व्यवस्था पूर्व से होनी चाहिए.प्रभारी ने बताया कि आग लगने पर तत्काल 101 नंबर डायल करें.
वहीं दोपहर बाद अग्निशमन कार्यालय के प्रभारी के अलावे शहीद गेट दुर्गा पूजा समिति, जय मां दुर्गा पूजा समिति और बड़ी देवी श्री जनकल्याण दुर्गा पूजा समिति के पंडाल पर विभाग द्वारा बिजली विभाग के जेई मनीष कुमार की उपस्थित में माक ड्रील कराया गया. इसके साथ बिजली विभाग के जेई द्वारा बिजली के तारों को जांच भी किया गया. ग्निक चालक किशोर कुमार रजक, अग्निक पवन कुमार मॉक ड्रिल में थे.
मौके पर विभिन्न समिति के अनूप कुमार, अभिषेक कुमार, विनय कुमार, आदर्श कुमार तिवारी, राकेश कुमार, रघुवीर कुमार, रवि कुमार, विनोद ठाकुर, चुनमुन शर्मा, भरत चौधरी, राकेश सिंह, रंजीत कुमार प्रधान, कृष्ण कुमार, रॉबिन चौरसिया, प्रमोद दुबे, बिट्टू कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित रहें.