
डुमरांव. प्रखंड से दो दिव्यांगजनों को पटना में आयोजित 23वां बिहार आवार्ड कार्यक्रम-2023 में सम्मानित किया गया. जिससे दिव्यांगो का हौसला बढ़ा है, ये लोग हमेशा दिव्यांग हित में काम करते रहें है और करते रहेंगे. पीडब्लूडी संघ के जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा, जो जिला के किसी भी दिव्यांग को किसी भी समय कार्य के प्रति जागरूक करने का काम करते रहें है और करते रहेंगे. सम्मान मिलने पर पीडब्लूडी संघ डुमरांव प्रखंड के दिव्यांग साथी बहुत ही गर्व महसूस कर रहे है.
पटना में 23वां बिहार आवार्ड कार्यक्रम 2023 में आयोजित किया गया था. जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ सहित अन्य उपस्थित रहंे. अगस्त उपाध्याय मठिला, तो अंजू कुमारी पुराना भोजपुर निवासी है, दिव्यांगजनों के लिए निरंतर बेहतर कार्य करते है. दिव्यांग साथियों मे पीडब्लूडी संघ डुमरांव अध्यक्ष विशोका नंद चंद, चिन्ता देवी, रजनी चौरसिया, मिथुन यादव, जीउत यादव, अरविंद पासवान, रमेश चौबे, सुशील राम, मीरा देवी, रेशमा खातून सहित दर्जनों दिब्यांग साथियों ने बधाई दिया है.
