अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की हुई बैठक, 8 अक्टुबर को रौनियार पारिवारिक सम्मेलन आयोजित
डुमरांव. गांधी जयंती पर शहीद पार्क स्थित एक सभागार में सोमवार को अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार और मंच का संचालन सचिव केके गुप्ता ने किया. सभी का स्वागत संस्था संयोजक शत्रुधन प्रसाद उर्फ मोहन जी ने किया.
बैठक में आगामी 8 अक्टुबर 2023 दिन रविवार को अंतिम हिंदू सम्राट रौनियार कुलभूषण हेमचंद्र हेमू विक्रमादित्य के विजयोत्सव दिवस पर एक वृहद रूप से रौनियार पारिवारिक सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया, सम्मेलन में डुमरांव रौनियार परिवार के सभी सदस्यों के परिवार के सभी लोग शामिल होगें.
कार्यक्रम में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरवन गुप्ता और राष्ट्रीय संजोजक राजू गुप्ता के साथ साथ अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. बैठक में रमेश कुमार, विनय कुमार, अजय कुमार, मनोज कुमार उर्फ बबलू, राकेश कुमार, ओम प्रकाश, सुरेश प्रसाद, कुश कुमार, विनोद कुमार, उमेश कुमार, खिरौली, मनोज कुमार, मनोज कुमार ड्रेस सेंटर और रौशन गुप्ता थे.