spot_img

हाड़कंपा देने वाली ठंड के बीच शिक्षक-शिक्षिकाएं कर रहें जाति गणना

यह भी पढ़ें

डुमरांव. सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र हाड़कंपा देने वाली ठंड के बीच शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा जाति गणना दूसरे दिन जारी रहा. गणना कर रहीं शिक्षिका आरती केसरी और आफशा परवीन ने बताया कि गणना के दौरान प्रथम चरण में घर में परिवार के साथ अलग जलने वाली चुल्हा एवं निकास द्वार की जानकारी के साथ मकान की संख्या का कार्य हो रहा है. वहीं ठठेरी बाजार में पर्यवेक्षक सुनील कुमार, विशाल कुमार, शिक्षक सोनू कुमार वर्मा व शीला त्रिवेदी जाति गणना में कार्य करते दिखें. इस गणना के दौरान कार्य में लगे प्रगणक से इससे फायदा क्या होगा. सरकारी मंशा क्या है. सरकार जाति गणना करा क्या हासिल करना चाहती है. बहुत सारे सवालों से कार्य में लगें लोगों को इस हड्डी छेदने वाली ठंड के बीच प्र्रगणक को गुजरना पड़ रहा है.

गणना का कार्य लगभग सुबह 9 बजे के पहले शुरू हो जा रहा है. बता दें कि अधिकर घर के लोग इस ठंड में घर से निकलने में परहेज कर रहे है. सोमवार को सुबह से शाम तक मौसम हाड़कंपा देने वाली ठंड का रहा. भले भगवान सूर्य कोहरे को चिरते हुए आकाश में दिखे. लेकिन ठंड जैसे का तैसे ही रहा. महिला प्रगणक मंगलवार को गणेश चौथ को लेकर परेशान दिखी, व्रत में कैसे गणना का कार्य होगा. जाति गणना प्रारंभ होने से गांव की गलियों से लेकर चौक के चौराहों तक चर्चाओं का दौर जारी है. कोई कह रहा है गलत है, तो कोई कह रहा है सही है. कुछ भी हो इस हाड़कंपा देने वाली ठंड में शिक्षक-शिक्षिका सह प्रगणक व पर्यवेक्षक द्वारा जाति गणना का कार्य दूसरे दिन जारी रहा.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें