आराबिहार

स्व. रामाधार सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय पुरुष एवं महिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आरा। अखिल भारतीय पुरुष एवं महिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भोजपुर जिले के बखोरापुर गांव में आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि बखोरापुर गांव निवासी भारत प्लस एथेनॉल कंपनी लिमिटेड के सीएमडी सह वरीय समाजसेवी अजय कुमार सिंह के पूज्य पिता स्व. रामाधार सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय पुरुष एवं महिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

बता दें कि बखोरापुर गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के मैदान में आयोजित इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य एवं देश स्तर के कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजक भारत प्लस एथेनॉल लिमिटेड कंपनी के सीएमडी सह उद्योगपति बखोरापुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुरुष एवं महिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉलीबॉल की खिलाड़ी जय श्री राठी सहित राज्य एवं देश स्तर के कई महिला तथा पुरुष खिलाड़ी इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए।

बिहार के इतिहास में पहली बार बखोरापुर के राजकीय बुनियादी विद्यालय के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं खिलाड़ियों के शिरकत करने से विद्यालय का मैदान आम आवाम व जनता से खचाखच भरा रहा। इससे पहले पुण्यतिथि को लेकर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जहां गीता पाठ एवं पुष्पांजलि से स्व रामाधार सिंह को एक तरफ याद किया गया, तो दूसरी तरफ उनके आदर्श समाजसेवा को अपनाने की बात लोगों से कही गई।

जहां श्रद्धांजली सभा को बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा महापौर प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन सहित कई अन्य मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते स्व. रामाधार सिंह को एक आदर्श समाजसेवी बताया।

उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज सेवा करने की सिख दी। जहां स्व. रामाधार सिंह की धर्मपत्नी समाजसेवी देव कुमारी सिंह, उद्योगपति अजय सिंह सहित अन्यों द्वारा मौके पर उपस्थित 1640 असहाय, गरीबों एवं जरूरत मंद लोगों के बीच एक एक कंबल के साथ 100 रुपए नगद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में शिरकत करने आए सभी आगत अतिथियों का भगवान श्रीराम का चुनरी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वृहद बड़े पैमाने पर भोज का भी आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित अजय सिंह ने बताया कि समाजसेवा हमारे रिश्तों के खून में है। जिसे कभी भुलाया नही जा सकता।

यह बॉलीबॉल प्रतियोगिता पूरी रात चलेगी और विजेता उपविजेता को शील्ड कप मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन से आत्मीय सुख एवं शांति मिलती है और समाजसेवा का खास अवसर प्राप्त होता है। इस दौरान शैलेश सिंह, टिंकू जी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *