डुमरांव. जनसंख्या स्थिरिकरण को लेकर स्वास्थ्य केंद्र कोरानसराय में परिवार नियोजन दिवस मनाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक माह की 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं के साथ परिवार नियोजन के अस्थाई और अस्थाई साधनों के बारे में बताया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कापर-टी एक अस्थाई विधि है, जिसमें बच्चों के जन्म में अंतर रखा जा सकता है. परिवार नियोजन दिवस पर पीएचसी प्रबंधक अफरोज आलम, बीसीएम अक्षय कुमार, एएनएम चिंता कुमारी एवं दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र कोरानसराय में आयोजित परिवार नियोजन दिवस के मौके पर सीएचओ पूर्णिमा सिंह ने एएनसी जांच के लिए आने वाली महिला व उनके परिवार को परिवार नियोजन संबंधित उपायों के प्रति जागरूक करते हुए पंजीकरण किया. सीएचओ ने बताया कि परिवार नियोजन दिवस का उद्देश्य अनचाहे गर्भ के मामले, मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. शनिवार को कसियां में सीएचओ पुजा कुमारी, लाखनडिहरा में सीएचओ कुमारी प्रियंका प्रसाद, एएनएम वंदना कुमारी, कनझरूआं में सीएचओ विभा कुमारी और एएनएम सुषमा उपस्थित में परिवार नियोजन दिवस पर महिलाओं को जनसंख्या स्थिरिकरण के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई.
