
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को किया जागरूक, मत के महत्व पर हुई चर्चा
डुमरांव. कोरानसराय स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन दिवस सीएचओ पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में पहुंचने वाले महिला-पुरूष को परिवार नियोजन के बारें में जानकारी दी गई. जनसंख्या के रोकथाम के उपाय बताए गए. साथ ही महिला व पुरुषों के बीच परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण किया गया. इस दौरान महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण सहित अन्य जानकारी भी दिये गये.
कोरानसराय सीएचओ ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाना बेहद जरूरी है, जो जागरुकता से ही संभव है. उन्होंने बताया की गर्भनिरोधक साधन के इस्तेमाल में नवविवाहितों और युवाओं को समझ के साथ स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाना होगा.
सीएचओ ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के साथ ही आशा और आंगनबाड़ी सेविका के सहयोग से दंपती संपर्क पखवाड़े का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत लोगों को सही उम्र में शादी एवं 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपाल के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर देने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
इसके साथ इच्छुक लाभार्थियों को कापर टी, गर्भनिरोधक सुई, एमपीए (अतर) एवं गर्भनिरोधक गोली, कंडोम की सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही महिला बध्याकरण व पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित किया जा रहा है. परिवार नियोजन दिवस पर स्वास्थ्य कंेद्र पर पहुंचने वाले लाभार्थियों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदान के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर आशा सुजाता, उर्मिला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें.
