डुमरांव. नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नवरंग कला मंच केे द्वारा स्टेशन रोड स्थित अनुराग संगीत कला केंद्र में आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन पूजा चतुर्वेदी व्याख्याता, अंग्रेजी विभाग व डा. संजय कुमार सिंह व्याख्याता, भूगोल विभाग, इंटर कॉलेज, अनुराग मिश्रा, संगीत शिक्षक प्लस टू राज उच्च विद्यालय, विमलेश सिंह, डा. भास्कर मिश्र के द्वारा सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद के तैल्यचित्र समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि कर किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम अनेकों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया. जिसमें चांदनी रोशन प्रथम, निधि गौतम द्वितीय तथा तृतीय स्नेहा कुमारी ने प्राप्त किया.

निर्णायक की भूिमका में अनुराग मिश्रा, पूजा चतुर्वेदी तथा शाहिद अंसारी रहें. प्रतिभागियों को आगामी 19 जनवरी को बक्सर में आयोजित आठ दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर सम्मानित किया जाएगा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नवरंग कला मंच, नेहरू युवा विकास समिति, शांति महिला विकास समिति के अलावा अन्य क्लब के सदस्यों ने भाग लिया. नवरंग कला मंत्र के अध्यक्ष, सचिव के द्वारा निर्णायक मंडल के सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर मनोज कुमार मिश्रा, सतीश पांडे, प्रशांत राय, सूरज रोशन, प्रकाश, प्रिंस, आकृति गौतम, अर्चना, निधि, रीता देवी, सोनी, प्रिया, चांदनी रोशन, स्नेहा, रश्मि, आस्था गौतम, रितिका, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहें.
