
बक्सर. ’मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जिले के समाजसेवी तथा नौजवानों ने जिले के स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों के आंगन से मिट्टी एकत्र कर अमृत कलश का रुप दिया था.
रविवार को उस अमृत कलश में भरी मिट्टी को लेकर अमृत कलश स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस घर-घर की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के याद में, स्वतंत्रता के लिए दिए गये उनके बलिदान का सम्मान करते हुए कर्तव्य पथ पर 31 अक्टुबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भारत के कोने कोने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, समाजसेवीओं तथा नौजवानों ने भारत के वीर सपूतों के सम्मान में दिलचस्पी दिखाते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. वे सभी सोमवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पहुंच रहें हैं. बक्सर स्टेशन पर अमृत कलश दिल्ली ले जा रहा रहें.
कार्यकर्ताओं और समाजसेवीओं तथा नौजवानों पर फुलों की बरसात कर मंगलमय कामनाओं के मंगलमय यात्रा के लिए आशीर्वाद दिया. अमृत कलश जत्था का स्वागत करनें वालों में रामकुमार सिंह, राजवंश सिंह, शंभु नाथ पांडेय, निर्भय राय, पुनम रबिदास, धनंजय राय, भरत प्रधान, सुनील कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बक्सर स्टेशन पर मौजूद रहें.